Realme 12 Pro कम किमत में 200MP का कैमरा और 120X का ज़ूम भी दे रहा है

relame 12 pro
Realme 12 pro सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है | ऐसा माना जा रहा है इसमें दो मॉडल शामिल है |


Realme 12 Pro सीरीज की भारत में कीमत

Realme 12 Pro कि भारत में कीमत 8GB और 128GB वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 25999 रुपए है |
8GB और 256GB वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 26999 रुपए है| और Realme 12 Pro+ कीमत भारत में 8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 29,999 रुपए है| और 12GB और 256GB वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 33,999 रुपए है|


Realme 12 Pro का डिजाइन



relame 12 pro


Realme 12 Pro सामने की तरफ घुमावदा 120Hz डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कट आउट के साथ वॉल्यूम बटन पावर बटन दाहिनी किनारे की तरफ होंगे यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट मिलेगा सिम ट्रे सेक्शन प्राइमरी माइक्रोफोन और स्पीकर नीचे किनारे पर है फोन को पीछे की तरफ पलटने परआपको दिखेगा एक बड़े गोलाकार का कैमरा और ट्रिपल कैमरा सेंसरऔर एक एलइडी फ्लैशलाइट पीछे की तरफ लेदर फिनिशिंग है | बीच में एक लाइनिंग दिया गया है Realme 12 Pro दो रंगो में आयेगा ब्लू और क्रीम कलर उपलब्ध होगा

1 Realme 12 Pro का डिसप्ले

इसमें 6.7-इंच शानदार OLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट घुमावदा डिस्प्ले 2412 x 1080 FHD+ रिजॉल्यूशन का डिसप्ले है।

2 Realme 12 Pro का मैमोरी

इस फोन में 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलता है।

3 Realme 12 Pro का कैमरा



relame 12 pro




इसमें 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा है और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल है और 32MP Sony IMX709 Telephoto कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है।

4 Realme 12 Pro का बैटरी

बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 67 वॉट सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

5 Realme 12 Pro का प्रोसेसर

इस में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 4nm पर बेस है