Realme 12 Pro का कैमरा DSLR को टक्कर देग ऐसा है Realme 12 Pro+ का कैमरा

 Realme 12 pro  सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है | ऐसा माना जा रहा है इसमें दो मॉडल शामिल है |  Realme 12 Pro और Realme Pro+ शामिल है | Realme 12 सीरीज Realme  की वेबसाइटऔर Flipkart  पर बेचा जाएगा 

Realme 12 Pro



Realme 12 Pro सीरीज की भारत में कीमत 

 

Realme 12 Pro कि भारत में कीमत 8GB और 128GB वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 25999 रुपए है |

8GB और 256GB वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 26999 रुपए है| और Realme 12 Pro+ कीमत भारत में 8GB और 128GB  वेरिएंट की कीमत भारत में 30,000 से 34,999 के बीच बचाया जा रहा है | देखते हैं फाइनल प्राइस क्या होती है | 


Realme 12 Pro सीरीज का डिजाइन 


Realme 12 Pro सामने की तरफ घुमावदा डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल  कट आउट के साथ वॉल्यूम बटन पावर बटन दाहिनी किनारे की तरफ होंगे यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट मिलेगा सिम ट्रे सेक्शन प्राइमरी माइक्रोफोन और स्पीकर नीचे किनारे पर है फोन को पीछे की तरफ पलटने परआपको दिखेगा एक बड़े गोलाकार का कैमरा  और ट्रिपल कैमरा सेंसरऔर एक एलइडी फ्लैशलाइट पीछे की तरफ  लेदर फिनिशिंग है | बीच में एक लाइनिंग   दिया गया है Realme 12 Pro  दो रंगो में आयेगा  ब्लू  और क्रीम कलर उपलब्ध होगा  


Realme 12 Pro और Realme 12 Pro + के फीचर  


Realme  12 Pro  में आपको 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा रियल में 50MP +32MP+ 8MP का कैमरा मिल जाएगा डिस्प्ले पर  फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा इसमें 3.5 एमएम जैक हैटाइप सी का सपोर्ट या फोन एंड्राइड14 पर चलेगा इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 5000 एम की बिग बैटरी है और 67W फास्ट चार्जर और  आईपी 65 रेटिंग के साथ आता है इसके दो वेरिएंट है  8GB और 128GB 8GB और 256GB का वेरिएंट है 


Realme 12 Pro+ मैं आपको 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले फ्रंट में 32 MP कासेल्फी कैमरा रियल में 64 MP + 50 MP + 8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाएगा डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा इसमें 3.5 mm जैक मिल जाएगा और टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया हैइसमें 5000 एम की बिग  बैटरी और 67W फास्ट चार्जर और  आईपी 65 रेटिंग के साथ आता है  इसके दो वेरिएंट है  8GB और 128GB 8GB और 256GB का वेरिएंट है 




Tags